नीरज चोपड़ा ने शिमला में क्यों की शादी, किस होटल में लिए हिमानी संग सात फेरे ?
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी ने पूरे देश में हलचल मचा दी। इस जोड़े ने अपनी शादी को बेहद निजी रखा और शिमला में एक छोटे से समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर नीरज चोपड़ा ने शादी के लिए शिमला को क्यों चुना? आइये जानते हैं।
तीन दिन तक चला नीरज और हिमानी का शादी समारोह
परिजनों के मुताबिक यह शादी 14 से 16 जनवरी को सोलन के एक होटल में हुई। नीरज और हिमानी के इस शादी समारोह में 40-50 खास मेहमान शामिल थे। नीरज और हिमानी दोनों ही हरियाणा से हैं, लेकिन उन्होंने शादी के लिए शिमला को चुना।
गोपनीयता और निजता
नीरज के परिवार के अनुसार नीरज और हिमानी दोनों ही अपनी निजी जिंदगी को मीडिया की नजरों से दूर रखना चाहते थे। शिमला, एक पहाड़ी शहर होने के नाते, मीडिया की पहुंच से दूर है। यहां एक निजी समारोह आयोजित करना उनके लिए आसान था। इसके अलावा, खूबसूरती और शांत वातावरण के कारण उन्होंने इसे डेस्टीनेशन wedding के लिए शिमला को चुना।
ALSO READ: कौन हैं नीरज चोपड़ा की दुल्हनिया हिमानी मोर, कहां ली है एजुकेशन और टेनिस से क्या है नाता
डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड
आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड काफी लोकप्रिय हो रहा है। लोग अपनी शादी को एक यादगार बनाने के लिए अलग-अलग जगहों पर शादी करना पसंद करते हैं। शिमला, अपनी खूबसूरती और रोमांटिक माहौल के लिए जाना जाता है, जो इसे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक आदर्श स्थान बनाता है।