• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Smog in Kolkata made it harder to pick Varun Chakravarthy says Harry Brook IND vs ENG
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 25 जनवरी 2025 (14:10 IST)

हैरी ब्रुक ने धुंध को बताया पहली हार का जिम्मेदार, हुए ट्रोल

धुंध के कारण कोलकाता में वरूण चक्रवर्ती का सामना करने में मुश्किल हुई: ब्रूक

हैरी ब्रुक ने धुंध को बताया पहली हार का जिम्मेदार, हुए ट्रोल - Smog in Kolkata made it harder to pick Varun Chakravarthy says Harry Brook IND vs ENG
India vs England T20 Harry Brook : इंग्लैंड के उप कप्तान हैरी ब्रूक का मानना ​​है कि कोलकाता में शाम के समय धुंध के कारण रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की गेंदबाजी का सामना करना दोगुना मुश्किल हो गया है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि चेन्नई की हवा सफेद कूकाबुरा गेंद को देखने के लिए अपेक्षाकृत साफ होगी।
 
चक्रवर्ती ने पांच मैच की टी20 श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड पर भारत की सात विकेट की शानदार जीत में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्होंने जोस बटलर, लियम लिविंगस्टोन और ब्रूक को आउट किया।

ब्रूक ने डेली टेलीग्राफ से कहा, ‘‘चक्रवर्ती काफी अच्छा गेंदबाज है। लेकिन उस रात धुंध के कारण उसे खेलना काफी मुश्किल था। उम्मीद है कि यहां हवा थोड़ी साफ होगी और हम गेंद को थोड़ा आसानी से देख पाएंगे।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट में स्पिन का सामना करना शायद खेल में सबसे मुश्किल काम है, विशेषकर इसलिए क्योंकि मैं हमेशा बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो जाता हूं।’’

ब्रूक ने कहा कि वह स्पिन का मुकाबला करने के लिए अपना खुद का तरीका तैयार कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘शायद मुझे थोड़ा संयम बरतना होगा लेकिन हम देखेंगे। मुझे लगता है कि मेरे पास एक तरीका है। बस इसे लगातार और अधिक बार करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं मध्य क्रम में आता हूं इसलिए मैं जिन शुरुआती कुछ गेंदों का सामना करता हूं वे आम तौर पर ऑफ स्पिन होती हैं।’’

ब्रूक ने कुछ सत्र पहले आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से चक्रवर्ती की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलते हुए शतक बनाया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बृजभूषण शरण सिंह के घर से शिफ्ट हुआ भारतीय कुश्ती महासंघ का कार्यालय