• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chanda Kochhar Sacked By ICICI For Violating Code,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 30 जनवरी 2019 (21:28 IST)

चंदा कोचर दोषी, ICICI बैंक ने किया यह बड़ा फैसला

चंदा कोचर दोषी, ICICI बैंक ने किया यह बड़ा फैसला - Chanda Kochhar Sacked By ICICI For Violating Code,
नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक की ओर से कराई गई स्वतंत्र जांच में बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर को बैंक की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। 
 
न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी एन श्रीकृष्णा की समिति ने बुधवार को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोचर के स्तर पर वार्षिक खुलासों की जांच-पड़ताल में ढिलाई बरती गई और आचार संहिता का उल्लंघन किया गया।
 
रिपोर्ट के आधार पर बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक की आंतरिक नीतियों के तहत कोचर के इस्तीफे को उनकी 'गलतियों पर बर्खास्तगी' के तौर लेने का फैसला किया है।
 
बैंक ने कहा है कि कोचर को 2009-18 के बीच दिया गया बोनस वापस लिया जाएगा। इसके अलावा कोचर को मौजूदा या बकाया पेमेंट नहीं मिलेगा। चंदा कोचर को मिलने वाली सभी सुविधाएं खत्म कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
इसरो ने की मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र की शुरुआत