शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI officer launched FIR against Chanda Kochar transfered
Written By
Last Updated : रविवार, 27 जनवरी 2019 (14:28 IST)

महंगी पड़ी चंदा कोचर के खिलाफ FIR, CBI अधिकारी का तबादला

CBI officer
आईसीआईसीआई बैंक की ओर से वीडियोकॉन कंपनी को दिए गए 3,250 करोड़ रुपए के लोन से जुड़े मामले में बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने वाले सीबीआई अफसर सुधांशु धर मिश्रा का तबादला कर दिया गया है।
 
बैंकिंग सिक्योरिटी एंड फ्रॉड सेल में एसपी सुधांशु को रांची में सीबाआई की आर्थिक अपराध शाखा में भेज दिया गया है। उनकी जगह विश्वजीत दास को यह जिम्मेदारी दी गई है।
 
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने चंदा कोचर, दीपक कोचर, वीएन धूत के खिलाफ 22 जनवरी को प्रकरण दर्ज किया था। अगले ही दिन 23 जनवरी को सुधांशु का तबादला हो गया। 
 
आरोप है कि 2012 में आईसीआईसीआई बैंक से वीडियोकॉन समूह को 3250 करोड़ रुपए का ऋण मिलने के कुछ महीनों बाद वीडियोकॉन प्रमोटर वेणुगोपाल धूत ने न्यूपावर में करोड़ों रुपए निवेश किए।
 
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने धूत, दीपक कोचर और अज्ञात अन्य के खिलाफ पिछले साल मार्च में एक प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की थी। सीबीआई प्राथमिकी दर्ज करने से पहले पीई दर्ज करती है ताकि वह सबूत एकत्र कर सके। एजेंसी ने इस पीई को प्राथमिकी में बदल दिया।