मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. केंद्र ने किया 7 हाईकोर्ट जजों का ट्रांसफर, जानिए किनका कहां हुआ तबादला
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (14:51 IST)

केंद्र ने किया 7 हाईकोर्ट जजों का ट्रांसफर, जानिए किनका कहां हुआ तबादला

High Court Judge | केंद्र ने किया 7 हाईकोर्ट जजों का ट्रांसफर, जानिए किनका कहां हुआ तबादला
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के अनुसार केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट के 7 न्यायाधीशों काट्रांसफर किया है। जस्टिस राजन गुप्ता का नाम इन जजों की लिस्ट में सबसे पहले है और उन्हें पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया गया है। दूसरे नंबर पर न्यायमूर्ति टीएस शिवगनम का नाम है और उन्हें मद्रास हाईकोर्ट से कलकत्ता हाईकोर्ट ट्रांसफर किया जाएगा। लिस्ट में तीसरे स्थान पर जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर का नाम है उन्हें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के लिए ट्रांसफर मिला है।
 
चौथे स्थान पर न्यायमूर्ति पीबी बजंथरी का नाम है, जिन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया गया है। पांचवें स्थान पर जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा का नाम है और उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट ट्रांसफर किया गया है। छठे स्थान पर जस्टिस टी. अमरनाथ गौड़ हैं जिन्हें तेलंगाना हाईकोर्ट से त्रिपुरा हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया है, वहीं जस्टिस सुभाष चंद को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झारखंड हाईकोर्ट ट्रांसफर मिला है।
 
मालूम हो कि जजों के स्थानांतरण की इस लिस्ट को केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया है। दरअसल 5 अक्टूबर को केंद्र ने हाईकोर्ट के 15 जजों के तबादले की अधिसूचना जारी की थी। 9 अक्टूबर को केंद्र ने 13 हाईकोर्ट के लिए नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति को एलिवेटियन के हस्तांतरण के माध्यम से अधिसूचित किया था।
ये भी पढ़ें
लखीमपुर कांड : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही आशीष मिश्रा की रिमांड पर सुनवाई, SIT ने मांगी है 14 दिन की रिमांड