सड़क पर लाउड म्यूजिक बजाकर डांस कर रहे युवकों को पुलिस ने लगाई लताड़
इंदौर। शहर के विजयनगर इलाके में पार्टी के बाद कुछ युवक सडक़ पर कार खड़ी कर म्यूजिक से डांस कर रहे थे। इस दौरान पुलिस पहुंची और जमकर लताड़ लगाई। खबरों के मुताबिक थाने ले जाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की।
कनाड़िया में चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया तो उसमें परिवार बैठा था, लेकिन उसका चालक भी नशे में धुत था। उस पर भी कार्रवाई की गई। इसी तरह कई दोपहिया और चार पहिया वाहन पुलिस ने जब्त किए जिन्हें चालक नशा कर चला रहे थे। अब इन वाहनों को कोर्ट से छुड़ाना पड़ेगा।