शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. लखीमपुर खीरी हिंसा
  4. ashish mishra main accused lakhimpur kheri case hearing court through video conferencing sit
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (15:15 IST)

लखीमपुर कांड : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही आशीष मिश्रा की रिमांड पर सुनवाई, SIT ने मांगी है 14 दिन की रिमांड

लखीमपुर कांड : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही आशीष मिश्रा की रिमांड पर सुनवाई, SIT ने मांगी है 14 दिन की रिमांड - ashish mishra main accused lakhimpur kheri case hearing court through video conferencing sit
लखीमपुर कांड के मुख्‍य आरोपित आशीष मिश्रा को कोर्ट में नहीं बुलाया जाएगा। उसकी पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो रही है। इस बीच तकनीकी कारणों से थोड़ी देर के लिए सुनवाई रुक गई थी।

एसआईटी ने आशीष से पूछताछ के लिए उसकी 14 दिन की रिमांड मांगी है। इस रिमांड अर्जी पर दोपहर 2 बजे से सुनवाई होनी थी। व्‍यवधान दूर होने के बाद दोपहर ढाई बजे दोबारा सुनवाई शुरू की गई।

मीडिया खबरों के मुताबिक सुनवाई के दौरान पुलिस की तरफ से कहा गया कि आशीष मिश्रा से सिर्फ 12 घंटे पूछताछ हो पाई। इसमें उसने जवाब नहीं दिए, इसलिए उनको 14 दिन की पुलिस हिरासत चाहिए। 
 
आशीष के वकील ने कहा कि पुलिस पर आशीष से पूछने के लिए सिर्फ 40 ही सवाल थे, जिनको पूछ लिया गया था। आशीष के वकील ने कहा कि 12 घंटे की सुनवाई में सिर्फ एक बार पानी दिया गया था। बिना ब्रेक के लगातार सवाल पूछे जाते रहे जिनके जवाब दिए गए।
ये भी पढ़ें
एक्सप्लेनर: देश में बिजली संकट के पीछे की पूरी कहानी, 6 प्वाइंट से समझें कोयला संकट का पूरा मामला