गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. celebs in anant ambani radhika marchant pre wedding function
Last Updated : शनिवार, 2 मार्च 2024 (12:12 IST)

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी में सेलेब्स का जलवा (देखिए फोटो)

anant radhika pre wedding ceremony
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी शुक्रवार को शुरू हुई। कार्यक्रम के पहले दिन कॉकटेल नाइट के बाद इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने परफॉर्म किया। वनतारा शो भी हुआ।

गुजरात के जामनगर में 1 से 3 मार्च तक चलने वाले 3 दिवसीय प्री-वेडिंग पार्टी में भारत और दुनिया भर से व्यापार, राजनीति, मनोरंजन और खेल की दुनिया के बड़े चेहरे शामिल हो रहे हैं।
 
कॉकटेल नाइट में मुकेश अंबानी ने कहा कि जब भी मैं अनंत को देखता हूं, मुझे मेरे पिता धीरूभाई अंबानी की झलक दिखती हैं। मैं अनंत में अनंत शक्ति देखता हूं। वो हमेशा से धीरूभाई का चहेता रहा है। देखिए कार्यक्रम से जुड़े फोटो...
anant radhika pre wedding ceremony
जामनगर में प्री वेडिंग सेरेमनी में पूरा अंबानी परिवार एकसाथ दिखा anant radhika pre wedding ceremony
इवांका ट्रंप अपने पति कुशनर के साथ आईं नजर ajay devgan in anant radhika pre wedding ceremony
कार्यक्रम में अजय देवगन भी शामिल हुए। saif ali khan with Kareena kapoor in radhika anant pre wedding ceremony
फिल्म स्टार सैफ अली खान और करीना कपूर भी कार्यक्रम में नजर आए। anant radhika pre wedding ceremony
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो में पत्नी के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।
राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल भी कार्यक्रम में शामिल हुए। anant radhika pre wedding ceremony
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में झूमा अंबानी परिवार