• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE separatist leader Shabbir Shah Jammu-Kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , रविवार, 27 मई 2018 (00:09 IST)

सीबीएसई के 12वीं के नतीजों में अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की बेटी अव्वल

सीबीएसई के 12वीं के नतीजों में अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की बेटी अव्वल - CBSE separatist leader Shabbir Shah Jammu-Kashmir
श्रीनगर। केंद्रीय स्कूल शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शनिवार को घोषित किए गए 12वीं के नतीजों में अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की बेटी शमा शब्बीर जम्मू-कश्मीर में अव्वल रही। स्कूल के एक अधिकारी ने बताया कि अठवाजन के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की छात्रा शमा शब्बीर ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

वे जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (जेकेडीएफपी) के अध्यक्ष शब्बीर शाह की बेटी हैं, जो फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल सितंबर में शाह को घाटी में अशांति फैलाने के लिए आतंकवाद के वित्तपोषण के कथित मामले में गिरफ्तार किया था।



जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शमा की सफलता पर बधाई दी और कहा कि वे  वाकई में हमारे राज्य के युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। महबूबा ने ट्विटर पर कहा कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में 97.8 प्रतिशत अंक लाने के लिए शमा शब्बीर शाह को बधाई।

उसकी कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय ने उसकी सभी विपरीत परिस्थितियों से निकलने में मदद की और वह हमारे राज्य के युवाओं के लिए वाकई में एक प्रेरणा हैं, वहीं डीपीएस अठवाजन के अधिकारी ने बताया कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त राज्य के सभी स्कूलों में डीपीएस अव्वल रहा। स्कूल का पास प्रतिशत 99.5 रहा और स्कूल के करीब 160 परीक्षार्थियों ने 12वीं में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खुली जीप में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रोडशो करेंगे मोदी, देश को मिलेगा पहला स्मार्ट हाईवे