• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Meghana Srivastava
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 मई 2018 (23:15 IST)

सीबीएसई टॉपर मेघना श्रीवास्तव ने कहा, सफलता का कोई गुप्त फॉर्मूला नहीं

सीबीएसई टॉपर मेघना श्रीवास्तव ने कहा, सफलता का कोई गुप्त फॉर्मूला नहीं - Meghana Srivastava
नई दिल्ली। सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त करने वाली मेघना श्रीवास्तव ने शनिवार को कहा कि उनकी सफलता का कोई गुप्त फॉर्मूला नहीं है और लगातार कड़ी मेहनत करने से ही उन्हें यह कामयाबी मिली है।
 
 
मेघना नोएडा की रहने वाली हैं और वहां के स्टेपबाय स्टेप स्कूल की छात्रा हैं। मेघना को अंग्रेजी (कोर) में 99 जबकि अन्य विषयों- मनोविज्ञान, इतिहास, भूगोल और अर्थशास्त्र में 100 में से 100 अंक मिले।
 
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि यह वाकई रोमांचित करने वाला अनुभव है। कोई राज नहीं है। पूरे साल कड़ी मेहनत करनी होती है। मेघना सीबीआई के पूर्व निदेशक अनिल सिन्हा की भतीजी हैं। सिन्हा ने बताया कि मेघना हमेशा से प्रतिभाशाली छात्रा रही हैं तथा वह हमेशा से काफी प्रतिभाशाली और बहुत पढ़ने वाली लड़की रही है। उसने हमारे परिवार का नाम रोशन किया है और हमें उस पर गर्व है।
 
परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक के साथ देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली अनुष्का चन्द्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के प्रधानाचार्य को दिया। गाजियाबाद के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की छात्रा अनुष्का को अंग्रेजी (कोर) में 98 जबकि इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान और मनोविज्ञान में पूरे 100 अंक मिले।
 
अनुष्का ने पत्रकारों को बताया कि मैं बहुत खुश हूं। यह काफी भावुक क्षण है। मैं अपने माता-पिता और स्कूल का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। शनिवार को सीबीएसई की 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा हुई। (भाषा)