शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Schoolgirl suicides, Schoolgirl, Noida police
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 मार्च 2018 (18:31 IST)

छात्रा की आत्महत्या पर बवाल, आरक्षक निलंबित

छात्रा की आत्महत्या पर बवाल, आरक्षक निलंबित - Schoolgirl suicides, Schoolgirl, Noida police
नोएडा। यहां एक छात्रा के आत्महत्या मामले में रिपोर्ट दर्ज करते समय उचित धारा नहीं लगाने के आरोप में थाना सेक्टर 24 में तैनात कांस्टेबल क्लर्क नृपेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। छात्रा का आरोप था कि स्कूल का अध्यापक उसके साथ अश्लील हरकत करता था।


नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने नौवीं कक्षा की छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करते समय उचित धारा नहीं लगाने के आरोप में थाना सेक्टर 24 में तैनात कांस्टेबल क्लर्क नृपेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।

सेक्टर 52 में रहने वाली छात्रा ने मंगलवार रात आत्महत्या कर ली थी। इस तरह के आरोप हैं कि छात्रा के स्कूल का अध्यापक उसके साथ अश्लील हरकत करता था। इस मामले में कांस्टेबल क्लर्क नृपेंद्र ने छेड़छाड़ और पास्को अधिनियम की धारा नहीं लगाई थी। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
'दृष्टिहीन बाबा' की भविष्‍यवाणी, पुतिन का होगा दुनिया पर राज?