• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Central Board of Secondary Education, XII examination Result
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 मई 2018 (17:06 IST)

CBSE 12वीं के परीक्षा परिणाम शनिवार को

CBSE
नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा के नतीजे शनिवार को आ जाएंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने शुक्रवार को ट्वीट कर के यह जानकारी दी है।


इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा में अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा 25 अप्रैल को हुई थी और इस से यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि नतीज़े देर से आएंगे पर सीबीएसई के अधिकारियों ने कहा था कि नतीजे समय पर ही आएंगे।

इस वर्ष सीबीएसई की परीक्षा में और भी पेपर लीक होने की ख़बरें छपी थीं जिससे छात्र और अभिभावकों में काफी बेचैनी और आक्रोश भी व्याप्त हो गया था तथा विवाद भी खड़ा हो गया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कैराना, नूरपुर उपचुनाव : भाजपा और योगी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल