गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE 10th and 12th term-2 exam from 26 April
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (19:29 IST)

CBSE 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा 26 अप्रैल से

CBSE 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा 26 अप्रैल से - CBSE 10th and 12th term-2 exam from 26 April
नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षा की तारीख का ऐलान हो गया है। बोर्ड ने इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया है। 
 
बोर्ड के मुताबिक 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा 26 अप्रैल से होगी। इसके लिए जल्द ही डेट शीट जारी की जाएगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। 
बताया जा रहा है कि टर्म 2 परीक्षा टर्म 1 के पैटर्न से अलग होगी। टर्म 2 परीक्षा थ्योरिटीकल होगी। बोर्ड के नोटिस के मुताबिक प्रश्न पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध सेंपल पेपर की तरह ही होगा।

बोर्ड के मुताबिक कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए एवं विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर ही परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में कराने का फैसला किया है। 
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में हिजाब विवाद : मुस्लिम छात्राओं ने पूछा सवाल- क्या हम बेटियां नहीं हैं...