CBSE 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा 26 अप्रैल से
नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षा की तारीख का ऐलान हो गया है। बोर्ड ने इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया है।
बोर्ड के मुताबिक 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा 26 अप्रैल से होगी। इसके लिए जल्द ही डेट शीट जारी की जाएगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
बताया जा रहा है कि टर्म 2 परीक्षा टर्म 1 के पैटर्न से अलग होगी। टर्म 2 परीक्षा थ्योरिटीकल होगी। बोर्ड के नोटिस के मुताबिक प्रश्न पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध सेंपल पेपर की तरह ही होगा।
बोर्ड के मुताबिक कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए एवं विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर ही परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में कराने का फैसला किया है।