मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Andhra Pradesh govt announces cancellation of Class 10 and Class 12 board exams
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 जून 2021 (22:29 IST)

आंध्रप्रदेश बोर्ड ने रद्द की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

आंध्रप्रदेश बोर्ड ने रद्द की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं - Andhra Pradesh govt announces cancellation of Class 10 and Class 12 board exams
अमरावती। आंध्रप्रदेश सरकार ने गुरुवार को राज्य में कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा कर दी। उच्चतम न्यायालय की ओर से इस मामले का संज्ञान लिए जाने के बाद आंध्र सरकार ने परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया है।
 
आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री ए. सुरेश ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है, क्योंकि अंकों के मूल्यांकन संबंधी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित 31 जुलाई की समय सीमा का पालन करना मुश्किल था।
 
उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दिए जाने वाले अंकों के आकलन के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया जाएगा।
 
इससे पहले कोविड-19 की भयावह स्थिति, विपक्षी दलों और अभिभावकों के विरोध के बावजूद राज्य सरकार परीक्षाएं आयोजित करने पर अड़ी हुई थी, लेकिन शीर्ष अदालत के हस्तक्षेप के बाद मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की सरकार को परीक्षाएं रद्द करने पर मजबूर होना पड़ा। इससे लाखों विद्यार्थियों को राहत मिली है।