शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. cbi raids at karnataka congress leader dk shivakumars premises
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 अक्टूबर 2020 (12:14 IST)

कथित भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस नेता डीके शिव कुमार के 14 ठिकानों पर CBI की छापेमारी

कथित भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस नेता डीके शिव कुमार के 14 ठिकानों पर CBI की छापेमारी - cbi raids at karnataka congress leader dk shivakumars premises
नई दिल्ली। सीबीआई (CBI) कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) के कर्नाटक एवं महाराष्ट्र स्थित 14 परिसरों की तलाशी ले रही है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में की जा रही है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने एक सूत्र से मिली जानकारी के आधार पर कांग्रेस नेता के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है।
बदले की राजनीति का आरोप : सीबीआई की इस कार्रवाई पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने भाजपा पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट कर लिखा- भाजपा हमेशा बदले की राजनीति और लोगों को गुमराह करने की कोशिश करती रही है। डीके शिवकुमार के घर पर सीबीआई की छापेमारी हमारी उपचुनावों की तैयारी में भंग डालने के लिए की जा रही है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
महिला से दुष्कर्म मामले में 2 पुलिस अधिकारी सहित 7 को भेजा जेल