गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CBDT Permanent Account Number Central Direct Tax Board
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 मार्च 2018 (08:51 IST)

बढ़ी पैन-आधार को लिंक करने की तारीख

CBDT
नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आधार नंबर को पैन (स्थायी खाता संख्या) से लिंक करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ा दी है। पहले यह तारीख 31 मार्च थी। सीबीडीटी ने चौथी बार समय-सीमा बढ़ाई है। पांच मार्च तक 33 करोड़ पैन में से 16.65 करोड़ को आधार से लिंक किया जा चुका है जबकि कल्याण योजनाओं के लिए अंतिम तारीख 31 मार्च है।  
 
31 मार्च तक जोड़ लें कल्याण योजनाओं खातों से जोड़ लें वरना : सुप्रीम कोर्ट ने आधार को कल्याण योजनाओं से जोड़ने की समय-सीमा 31 मार्च से आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया है। इसके जरिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का पैसा भारत सरकार के खजाने सेसीधे हितग्राही के खाते में जमा कराया जाता है, जो लोग इस अवधि में आधार को कल्याण योजनाओं से नहीं जुड़वाएंगे वे इनके लाभों से वंचित हो सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 13 मार्च को बैंक खातों व मोबाइल फोन नंबरों को आधार से जोड़ने की समय-सीमा 31 मार्च से अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दी है। 
ये भी पढ़ें
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से मिले किम जोंग उन, किया यह वादा