शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Case of explosives found outside industrialist Mukesh Ambani's house
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 मार्च 2021 (23:00 IST)

अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने का मामला : वाजे से जुड़ी एक और लग्जरी कार जब्त

अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने का मामला : वाजे से जुड़ी एक और लग्जरी कार जब्त - Case of explosives found outside industrialist Mukesh Ambani's house
मुंबई। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने गुरुवार को एक और लग्जरी कार जब्त की, जिसे मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वाजे द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो कार ठाणे के साकेत क्षेत्र में वाजे के आवास के बाहर खड़ी मिली। वाहन को यहां कुंबाला हिल स्थित एनआईए कार्यालय लाया गया।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के ‘एंटीलिया’ आवास के बाहर पच्चीस फरवरी को जिलेटिन की छड़ों से भरी कार मिलने के मामले में एनआईए ने शनिवार रात वाजे को गिरफ्तार किया था।

मामले को लेकर उठते सवालों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का एक कम महत्वपूर्ण पद पर तबादला कर दिया था। उनकी जगह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हेमंत नगराले को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।

एनआईए ने मामले की जांच के क्रम में मंगलवार को काले रंग की एक मर्सिडीज कार बरामद की थी और इससे विस्फोटक से लदी एसयूवी की वास्तविक नंबर प्लेट भी बरामद की थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अरविंद केजरीवाल ने कहा- 3 महीने में पूरी दिल्ली को लगाई जा सकती है Corona vaccine