• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. antilia case court sends sachin waje to nia custody till march 25
Written By
Last Modified: रविवार, 14 मार्च 2021 (18:06 IST)

एंटीलिया केस : कोर्ट ने सचिन वाजे को 25 मार्च तक NIA की हिरासत में भेजा

एंटीलिया केस : कोर्ट ने सचिन वाजे को 25 मार्च तक NIA की हिरासत में भेजा - antilia case court sends sachin waje to nia custody till march 25
मुंबई। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी कार पाए जाने की जांच के सिलसिले में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को रविवार को यहां एक अदालत में पेश किया। अदालत ने सचिन वाजे को 25 मार्च तक एनआईए की हिरासत में भेजा।
एक अधिकारी ने कहा कि वाजे को स्थानीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराने के बाद दक्षिण मुंबई में स्थित एक अदालत लाया गया। एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने 25 फरवरी को कार्मिकल रोड के निकट अरबपति मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' के बाहर विस्फोटक से लदी कार खड़ी करने में कथित संलिप्तता के लिए शनिवार रात वाजे को गिरफ्तार किया था।
दक्षिण मुंबई के कंबाला हिल स्थित एनआईए के कार्यालय ने वाजे को शनिवार पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे अपना बयान दर्ज कराने के लिए समन जारी किया था। प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए के अधिकारियों ने करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद वाजे को भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया 
ये भी पढ़ें
COVID-19 : Corona Vaccine के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटरों ने की मोदी की तारीफ