शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF Jawan At LoC Alleges Bad Quality Food
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (15:26 IST)

बीएसएफ जवान से जुड़ा विवाद बढ़ा, यादव को हेडक्वार्टर भेजा...

बीएसएफ जवान से जुड़ा विवाद बढ़ा, यादव को हेडक्वार्टर भेजा... - BSF Jawan At LoC Alleges Bad Quality Food
सोशल मीडिया पर सेना को मिलने वाले खराब खाने की वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट करने वाले तेजबहादुर सिंह को नियंत्रण रेखा से हटाकर हेडक्वार्टर शिफ्ट कर दिया गया है। उसे 10 दिन पहले ही बीएसएफ के पुंछ सेक्टर में 39 वीं बटालियन में तैनात किया गया था।
 
बीएसएफ प्रवक्ता ने तेजबहादुर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका 20 साल का सेना का करियर विवादों से घिरा रहा। उसे शराब पीने की आदत है और कई बार उसे कड़ी सजा भी मिल चुकी है। इतना ही नहीं उसने एक बार अपने ही कमांडर के ऊपर बंदूक तान दी थी। 
 
वीडियो वायरल होने के बाद तेजबहादुर को दोबारा हेडक्वार्टर बुला लिया गया है। सूत्रों ने बताया है कि तेज बहादुर पर वीडियो डिलीट कर देने का दबाव बनाया जा रहा है।
 
तेजबहादुर ने सेना को मिलने वाले नाश्ते, लंच से लेकर डिनर तक के खाने की दुर्दशा का वीडियो बनाया था। उसने यह भी कहा था कि इस वीडियो को सामने आने के बाद उसके साथ कुछ भी हो सकता है शायद वो जिंदा भी न रहे।
 
तेजबहादुर ने 8 जनवरी रविवार को अपने फेसबुक अकाउंट से सेना को मिलने वाले खाने की वीडियो बनाकर पोस्ट की थी। इसमें दिखाया गया था कि नाश्ते के नाम पर जला हुआ परांठा, चाय और खाने के नाम पर बिना किसी मसाले के सिर्फ हल्दी और नमक वाली दाल और रोटियां मिलती हैं।
 
जवान ने वीडियो में यह भी कहा कि ऐसे खाने के साथ आखिर कैसे घंटो सीमा पर खड़े रहना कैसे संभव है। जवान ने कहा कि सरकार की ओर से सेना को सभी सुविधाएं और पर्याप्त राशन मुहैया कराया जाता है लेकिन उच्च अधिकारी इसे मिली भगत से बाजार में बेच देते हैं।
 
वीडियो वाइरल होते ही बीएसएफ से लेकर गृहमंत्रालय तक हड़कंप मच गया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। 
ये भी पढ़ें
सोना फिर 29 हजारी, चांदी भी चमकी