गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Brij Bhushan Sharan Singh made this appeal to Khap Panchayats after the allegations
Written By
Last Modified: रविवार, 7 मई 2023 (20:14 IST)

Wrestlers Protest : बृजभूषण की खाप पंचायतों से अपील, गुनाह साबित हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा...

Brij Bhushan Sharan Singh
Brij Bhushan Sharan Singh appealed to Khap Panchayats : पहलवानों के गंभीर आरोपों के बाद मुश्किलों का सामना कर रहे भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपने खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में खाप पंचायतों के भी उतर जाने के बाद रविवार को एक बयान जारी कर खाप पंचायतों से भावनात्मक अपील की है। बृजभूषण ने कहा कि एक भी गुनाह मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा।

कैसरगंज सीट से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार देर रात अपने फेसबुक पेज पर जारी वीडियो में कहा, चाचा-ताऊ हम यह नहीं कहते कि आप दिल्ली न आओ, आप दिल्ली आओ, जो दिल में आए करो। मैंने पहले ही दिन कहा था कि एक भी गुनाह मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा।

उन्होंने कहा, चाचा-ताऊ हमारी बात मत मानो, अगर आपके गांव की बिटिया, लड़की पहलवानी करती है तो एक मिनट उसे अकेले में बुलाकर पूछ लेना, कोई बच्चा पहलवानी करता हो, चाहे कैडेट का हो, जूनियर का हो, सीनियर का हो एक मिनट अकेले में उससे आप पूछ लेना। अगर वह कह दे कि बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, बृजभूषण सिंह ऐसे ही हैं, तो जो इच्छा होगी कर लेना।

सिंह ने कहा, महीने, दो महीने, तीन महीने बाद जब जांच रिपोर्ट आएगी, तब मेरे चाचा-ताऊ, कहीं ऐसा न हो कि आपको पछताना पड़े। लेकिन एक बात मैं हाथ जोड़कर आपसे कहना चाहता हूं कि जब भी जांच पूरी होगी। मैं आपके खाप पंचायत में आ जाऊंगा। अगर मैं गुनाहगार हूं तो आप जूते से मार-मार कर मेरी जीवन लीला समाप्त कर देना।

उन्होंने कहा, चाचा-ताऊ, मेरे खाप पंचायत के बुजुर्गों! मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा जांच में एक महीना, दो महीना या तीन महीना लगेगा। ए बच्चे (प्रदर्शनकारी पहलवान) गलती कर जाएं तो कर जाएं, मेरे बुजुर्गों हाथ जोड़ कर विनती करता हूं कि आप गलती न करो।

गौरतलब है कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15वें दिन भी पहलवानों का धरना जारी है। धरने को खाप पंचायतों ने भी समर्थन दे दिया है और हरियाणा समेत कई राज्यों से खाप पंचायतों के लोग दिल्ली पहुंच रहे हैं।

वीडियो में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने खाप पंचायतों के वरिष्ठ पदाधिकारियों से कहा, चाचा ताऊ, स्वाभिमानी आदमी के चरित्र को मार दो, वह आदमी स्वयं मर जाएगा। आज यही हो रहा है। जिसके लिए मैंने सब कुछ किया, अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। भारत की कुश्ती बढ़ाने के लिए मैंने अपनी जेब से कम से कम 25 से 30 करोड़ खर्च करने का काम किया है। सांसद ने प्रदर्शन कर रही पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर भी हमला बोला।

उन्होंने कहा, बजरंग भैया की पूरी ट्रायल करा दी गई होती, तो उन्हें पता चल जाता। विनेश महरानी की पूरी ट्रायल दिखा दी गई होती, उठा के पूरा वीडियो देख लो, तो इनका भी काम हो जाता। साक्षी मलिक आप कह रही हैं, आपको ट्रायल में कोच ने एक प्वाइंट दिया था।

उन्होंने कहा, मैंने कहा था कि बच्ची के चार प्वाइंट हैं, तब आपको चार प्वाइंट मिले थे, यह बात आप भूल गईं। फेसबुक पर अपलोड किए गए इस 25 मिनट 18 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 16 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 18500 से ज्यादा लोग कमेंट तथा पांच हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
manipur violence : मेइती समुदाय को ST दर्जे के अदालत के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका