मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Statements of 7 women wrestlers recorded in WFI flagship case
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 मई 2023 (00:23 IST)

WFI प्रमुख मामले में 7 महिला पहलवानों के बयान दर्ज

Wrestlers Protest
Wrestlers Protest : दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज मामलों के सिलसिले में 7 महिला पहलवानों के बयान दर्ज किए हैं।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज कीं।

पुलिस के अनुसार, उनके खिलाफ भादंवि की धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल), 354ए (यौन उत्पीड़न) और 354डी (पीछा करना) के तहत मामला दर्ज किया गया था, जबकि दूसरा मामला पॉक्सो अधिनियम की धारा 10 के तहत दर्ज किया गया था।

एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने पहलवानों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच की जा रही है।
प्राथमिकी में उल्लिखित घटनाएं कथित तौर पर 2012 और 2022 के बीच विदेश सहित विभिन्न स्थानों पर हुईं।
पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। पहलवानों और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच बुधवार रात कथित तौर पर हाथापाई हो गई।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Go First एयरलाइन की 12 मई तक सभी उड़ानें रद्द