रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. delhi police tights security at jantar mantar after clash with Wrestlers
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 मई 2023 (11:05 IST)

पहलवानों से झड़प के बाद जंतर-मंतर पर सुरक्षा सख्‍त, विनेश फोगाट ने दी मेडल वापस करने की धमकी

delhi police tights security after clash with wrestlers : file photo
Wrestlers Police clash at Jantar Mantar : प्रदर्शनकारी पहलवानों (Wrestlers Protest) और पुलिस के कुछ कर्मियों के बीच हुई झड़प के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जंतर-मंतर पर सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती की। इस झड़प में कुछ प्रदर्शनकारियों के सिर में चोटें आई थीं। जहां पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उस जगह के चारों ओर अवरोधक लगाए गए हैं और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
 
पहलवानों के किसानों और उनके नेताओं को प्रदर्शन स्थल पर गुरुवार सुबह इकट्ठा होने के आह्वान के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस शहर की सीमाओं पर वाहनों की जांच कर रही है ताकि जंतर-मंतर पर भीड़ इकट्ठी नहीं हो।

क्या बोली विनेश फोगाट : इस बीच पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि हम सभी अपने मेडल वापस करेंगे। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बारिश के कारण हमारे गद्दे भीग गए थे. इसलिए फोल्डिंग बेड मंगाए थे। हमारे पास सोने की जगह भी नहीं है। जब हम फोल्डिंग बेड लाने लगे तो दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने हमें धक्के मारकर भगा दिया। उन्होंने कहा कि हम अपने मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। क्या इतनी इज्जत गिराओगे। अगर मारना ही है तो ऐसे ही मार दो। क्या हम इस दिन के लिए मेडल लेकर आए थे। अगर यही हाल होना है तो हम तो यही चाहेंगे की कोई भी खिलाड़ी मेडल जीतकर न लाए।
 
स्वाति मालीवाल हिरासत में : पहलवानों का समर्थन करने बुधवार देर रात मौके पर पहुंचे राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा और दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
 
पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, जो उत्तर प्रदेश से भाजपा के सांसद भी हैं।
 
पहलवानों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों की मारपीट में 2 पहलवान राहुल यादव और दुष्यंत फोगाट घायल हो गए और फोगाट को सिर में चोट आई हैं। सोशल मीडिया पर दिख रहे कुछ वीडियो में प्रदर्शनकारी पहलवानों को यह आरोप लगाते सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में दो पहलवानों की पिटाई कर रहे हैं। वीडियो में पुलिसकर्मियों को बैठे हुए देखा जा सकता है।

‘आप’ ने बुलाई विधायकों, पार्षदों की बैठक : आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस के बीच हुई हाथापाई की घटना पर चर्चा के लिए गुरुवार को पार्टी विधायकों, पार्षदों और अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें पार्टी की आगे की रणनीति पर फैसला किया जाएगा।
 
कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला: कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और पुलिस के बीच कथित तौर पर हाथापाई होने की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा और पहलवानों के प्रति एकजुटता प्रकट की। पार्टी ने यह दावा भी किया है कि पहलवानों से मिलने पहुंचे उसके सांसद दीपेंद्र हुड्डा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
 
कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'देश की बेटियों के साथ दिल्ली पुलिस के अत्याचार की जानकारी होते ही कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा मौके पर पहुंचे। तानाशाह की पुलिस ने उन्हें हिरासत में रखा है। देश की बेटियों के साथ कांग्रेस मज़बूती से खड़ी है। साफ संदेश है- डरो मत, हम साथ हैं।'
 
हुड्डा ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली जंतर-मंतर पर चल रहे खिलाड़ी बेटियों के धरने पर पुलिस द्वारा बदसलूकी की बात आ रही हैं जो अमानवीय और असहनीय हैं। जब रक्षक भक्षक हो जाएं तो न्याय की उम्मीद किस से करें? उन्होंने कहा कि सरकार अविलंब दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करे। हम इस विकट परिस्थिति में अपनी बेटियों के साथ हैं।'