• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BPSC exam protest in bihar, pappu yadav supporters stop trains
Last Updated : शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 (10:57 IST)

बिहार में बीपीएससी परीक्षा पर बवाल, पप्पू यादव समर्थकों ने रोकी ट्रेनें, प्रशांत किशोर पर FIR

बिहार में बीपीएससी परीक्षा पर बवाल, पप्पू यादव समर्थकों ने रोकी ट्रेनें, प्रशांत किशोर पर FIR - BPSC exam protest in bihar, pappu yadav supporters stop trains
BPSC exam protest : बिहार में बीपीएससी परीक्षा पर शुक्रवार को छात्रों का प्रदर्शन और तेज हो गया। पप्पू यादव समर्थकों ने राज्य में कई स्थानों पर ट्रेनें रोकी। इधर अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। उन्हें आज गांधी मैदान खाली करने के लिए कहा गया है। 
 
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के समर्थक BPSC के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। पप्पू यादव समर्थकों ने भी राज्य में कई स्थानों पर ट्रेनें रोकी। ये लोग अभी भी पटरियों पर डटे हुए हैं। 
 
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, 'पेपर कब तक लीक होंगे? कब तब बच्चों की आने वाली जिंदगी नरक होगी? ये लड़ाई केवल BPSC को लेकर नहीं है ये बच्चों के भविष्य की लड़ाई है। 13 करोड़ जनता की जिंदगी को राजनेता, कोचिंग माफिया और पदाधिकारी मिलकर खत्म कर चुके हैं। कल हम नए राज्यपाल से भी मिलेंगे।'
 
पप्पू यादव ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि BPSC रिएग्जाम के लिए छात्र साथियों ने बिहार में रेल चक्का जाम किया। हम और हमारे छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता साथी हर क़ीमत पर पूरी परीक्षा रद्द करा पूर्ण रूप से पुनः परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है!
 
इधर गांधी मैदान पर जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर का अनशन जारी है। पुलिस ने प्रशांत किशोर पर एफआईआर दर्ज की है। उन्हें आज गांधी मैदान खाली करने के लिए कहा गया है।
 
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
Share bazaar: शुरुआती कारोबार में Sensex और Nifty में रही गिरावट, नेस्ले और अदाणी पोर्ट्स के शेयर लाभ में रहे