• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arif Mohammad Khan sworn in as Governor of Bihar
Last Updated :पटना , गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (12:55 IST)

आरिफ मोहम्मद खान ने ली बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ

आरिफ मोहम्मद खान ने ली बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ - Arif Mohammad Khan sworn in as Governor of Bihar
Arif Mohammad became the Governor of Bihar: आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने गुरुवार को बिहार के राज्यपाल (Governor of Bihar) पद की शपथ ली। पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन ने गुरुवार को यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई।ALSO READ: केंद्र ने बदले 5 राज्यों के राज्यपाल, वीके सिंह संभालेंगे मिजोरम की कमान, अजय भल्ला मणिपुर, बिहार भेजे गए आरिफ मोहम्मद
 
समारोह में गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए : समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, कई राज्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। खान इससे पहले केरल के राज्यपाल रह चुके हैं। उन्होंने राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का स्थान लिया है जिन्हें अब केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।ALSO READ: पाकिस्तान की असेंबली में क्यों छिड़ी बिहारी शब्द पर बहस, भारत विभाजन से है ताल्लुक
 
यह कहा राज्यपाल खान ने : सोमवार को पटना पहुंचे खान ने हवाई अड्डे पर कहा था कि वे राज्य की गौरवशाली परंपरा के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा था कि मैं बिहार के गौरवशाली इतिहास को जानता हूं। इसका मुझ पर असर है। मैं राज्य की विरासत और गौरवशाली परंपरा के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार की ओवैसी की याचिका, 17 फरवरी को सुनवाई