तमिलनाडु के नेयवेली प्लांट में धमाका, 17 लोग घायल, कई फंसे
चेन्नई। तमिलनाडु के नेयवेली के थर्मल प्लांट में बुधवार को हुए धमाके में 17 लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि कुछ और लोग भी फंसे हो सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक कुड्डलोर जिले के नेयवेली में थर्मल प्लांट में हुए धमाके में 17 लोग घायल हो गए, जबकि कुछ और लोग भी वहां फंसे हो सकते हैं।
बताया जा रहा की धमाका लिग्नाइट प्लांट के बॉयलर में हुआ था। घायलों को एनएलसी लिग्नाइट हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि मई 2020 में भी इसी प्लांट के बॉयलर में धमाका हुआ था, जिसमें 8 कर्मचारी घायल हो गए थे।