शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. तमिलनाडु में फिर एक और मामला, पुलिस की कथित मारपीट से ऑटोरिक्शा चालक की मौत
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 जून 2020 (11:25 IST)

तमिलनाडु में फिर एक और मामला, पुलिस की कथित मारपीट से ऑटोरिक्शा चालक की मौत

Police | तमिलनाडु में फिर एक और मामला, पुलिस की कथित मारपीट से ऑटोरिक्शा चालक की मौत
तेनकासी (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में पुलिस की कथित पिटाई से पिता-पुत्र की मृत्यु का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि तेनकासी में कथित तौर पर वर्दीधारी की पिटाई से रविवार को एक ऑटोरिक्शा की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित कुमारसेन की शनिवार को तिरुनेलवेली के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। वहां उसे 12 जून को कथित तौर पर हुई मारपीट के बाद घायल कर अवस्था में भर्ती कर दिया गया था। इस मामले में 2 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि लगभग 25 वर्षीय ऑटो चालक के रिश्तेदारों ने न्याय की मांग करते हुए सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। (भाषा)