• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bollywood condemns father-sons custodial death in Tuticorin
Written By
Last Updated : रविवार, 28 जून 2020 (22:33 IST)

प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने की तूतीकोरिन मामले में न्याय की मांग

प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने की तूतीकोरिन मामले में न्याय की मांग - Bollywood condemns father-sons custodial death in Tuticorin
मुंबई। तमिलनाडु में कथित पुलिस उत्पीड़न की वजह से पिता-पुत्र पी. जयराज और जे फेनिक्स की हुई मौत की प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर और तापसी पन्नू सहित तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने निंदा की है और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है।
 
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर मोबाइल की दुकान खोलने के आरोप में पुलिस ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले के सातनकुलम से जयराज और फेनिक्स को गिरफ्तार किया था।
 
 दोनों की कोविलपट्टी के अस्पताल में 23 जून को मौत हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने सातनकुलम थाने में पिता-पुत्र की बर्बर तरीके से पिटाई की थी जिसकी वजह से उनकी मौत हुई।
 
प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा कि इस तरह की क्रूरता उन्हें क्रोधित करती है और दोषी को सजा मिलनी चाहिए।उन्होंने कहा कि जो मैं सुन रही हूं उससे बिलकुल स्तब्ध, दुखी और क्रोधित हूं। किसी भी इंसान के साथ इस तरह की क्रूरता नहीं की जा सकती चाहे उसका अपराध कुछ भी हो। दोषी को बिना सजा दिए नहीं छोड़ा जाना चाहिए। हमें ठोस कार्रवाई चाहिए। 
 
प्रियंका ने लिखा कि मैं उस पीड़ा की कल्पना भी नहीं कर सकती जिससे पीड़ित परिवार गुजर रहा है। मैं उनके लिए प्रार्थना करती हूं। हमें अपनी सामूहिक आवाज का इस्तेमाल जयराज और फेनिक्स को न्याय दिलाने में करना चाहिए। 
करीना ने इंस्टाग्राम के माध्यम से कहा कि सभी को इस बात का प्रयास करना चाहिए कि ऐसी घटना दोबारा नहीं हो। उन्होंने लिखा कि चाहे कोई भी परिस्थिति हो, इस तरह की क्रूरता अस्वीकार्य है। एक समाज के तौर पर मैं इस पर तब तक बोलना जारी रखूंगी जब तक न्याय नहीं मिलता और यह प्रयास करूंगी कि दोबारा ऐसी घटना नहीं हो।
 
उल्लेखनीय है कि पिता-पुत्र की मौत की घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया में नाराजगी देखी जा रही है और #Justiceforjairajandphenix ट्रेंड कर रहा है।

तापसी ने कहा कि वह घटना के बारे में पढ़कर दुखी हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि यह संभवत: कई घटनाओं में महज एक घटना है लेकिन एक घटना से ही असर शुरू होता है। #Justiceforjairajandphenix। यह किसी के भी साथ हो सकता है। घटना का विवरण भयभीत और दुखी करने वाला है।
 
पुलिस की तीखी आलोचना करते हुए परिणीति चोपड़ा ने कहा कि यह कल्पना से परे है कि जो व्यवस्था लोगों की रक्षा के लिए बनी है वही उनके विरुद्ध हो गई।

उन्होंने ट्वीट किया कि जब हम खतरे में होते हैं तो पुलिस के पास जाते हैं। वे कैसे खुद खतरा हो सकते हैं? प्रत्येक पुलिस कर्मी जो इस घटना में शामिल है उसको सजा मिलनी चाहिए। मैं उस दर्द की कल्पना भी नहीं कर सकती जो पिता और पुत्र ने झेली। #Justiceforjairajandphenix। 
 
घटना को ‘राष्ट्रीय शर्म’ करार देते हुए अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा कि इस घटना के बारे में पढ़ कर मेरी रूह तक कांप जाती है। हमें इस बर्बर और क्रूरता के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। 
 
अभिनेता और कॉमेडियन वीर दास ने कहा कि उनकी मौत डरावनी और गलत है और प्रत्येक व्यक्ति को शीघ्र कार्रवाई की मांग करनी चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि इस घटना से पूरे देश में गुस्से का माहौल पैदा हो गया है जिसके बाद दो उपनिरीक्षकों सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
 
मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने रविवार को घोषणा की कि उनकी सरकार ने इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपने का फैसला किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Ground report : स्विट्जरलैंड प्रशासन ने 300 लोगों को क्वारेंटाइन में भेजा