शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bjp leader shot dead in kulgam jammu kashmir
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (17:42 IST)

Jammu-Kashmir : कुलगाम में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, आतंकियों ने बदली रणनीति, राजनेताओं और कार्यकर्ताओं को बना रहे हैं निशाना

Jammu-Kashmir : कुलगाम में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, आतंकियों ने बदली रणनीति, राजनेताओं और कार्यकर्ताओं को बना रहे हैं निशाना - bjp leader shot dead in kulgam jammu kashmir
जम्मू। आतंकियों ने कश्मीर में एक और भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। आतंकियों की तलाश में इलाके में अभियान चलाया जा रहा है।

कश्मीर भाजपा इकाई ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि कुलगाम में जावेद अहमद डार की हत्या आतंकियों की हताशा को दर्शाता है। यह कायरतापूर्ण कृत्य है। जावदे के परिवार के साथ पार्टी की संवेदनाएं हैं। मारे गए जावेद अहमद डार विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रभारी थे। आतंकियों ने घर के बाहर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
 
जानकारी के अनुसार कुलगाम जिला के बराजलू बाजार में आज शाम को आतंकियों ने अचानक फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में 2 नागरिक घायल हो गए। इनमें से एक की पहचान भाजपा नेता जावेद अहमद के रूप में हुई है। जावेद ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जावेद कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा का प्रभारी था।
 पिछले एक सप्ताह में आतंकियों ने अपनी रणनीति में बदलाव लाते हुए अब राजनीतिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
पिछले सप्ताह आतंकियों ने अनंतनाग जिला में भाजपा नेता गुलाम रसूल और उनकी पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी थी जबकि कुछ दिनों के उपरांत ही आतंकियों ने राजौरी जिला में भाजपा नेता जसबीरसिंह के घर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था।

इसमें दो वर्ष वीर सिंह शहीद हो गया था जबकि 5 अन्य घायल हुए थे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि कुलगाम में आतंकियों ने जावेद अहमद की हत्या कर दी, इस हमले की निडरता से निंदा करता हूं। जावेद के परिवार और सहयोगियों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
ये भी पढ़ें
डीजल कीमतों में बढ़ोतरी से Coal India को लगी पहली तिमाही में 700 करोड़ की चपत