रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. There was a dispute over the entry of Kailash Vijayvargiya in the Mahakal temple
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (10:00 IST)

उज्जैन महाकाल मंदिर में कैलाश विजयवर्गीय के प्रवेश पर हंगामा, भस्‍म आरती में हुई देरी

उज्जैन महाकाल मंदिर में कैलाश विजयवर्गीय के प्रवेश पर हंगामा, भस्‍म आरती में हुई देरी - There was a dispute over the entry of Kailash Vijayvargiya in the Mahakal temple
उज्जैन। भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला की वजह से महाकाल मंदिर में जमकर हंगामा हुआ। इस वजह से महाकाल की भस्म आरती आधा घंटा देरी से शुरू हो सकी।

तीनों नेता शुक्रवार को अल सुबह करीब 3 बजे भस्म आरती के पहले महाकाल को जल अर्पित करने पहुंचे। उनके आने से पहले भस्म आरती के मुख्य पुजारी को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इस बीच पंडे-पुजारियों ने जब कैलाश विजयवर्गीय, आकाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला को मंदिर में प्रवेश करते देखा तो हंगामा और बढ़ गया। इसके बाद परिसर में जमकर हंगामा हुआ।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने गर्भगृह जाने की अनुमति केवल पंडे-पुजारियों को ही दी है। इस घटना के बाद अब पंडे-पुजारियों में आक्रोश बना हुआ है। इस पूरे घटनाक्रम पर प्रशासन और मंदिर से जुड़े अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं।