रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP government is playing with kejriwal life : sanjay singh
Last Updated : शनिवार, 13 जुलाई 2024 (14:19 IST)

संजय सिंह का दावा, केजरीवाल की जिंदगी से खेल रही है भाजपा सरकार

संजय सिंह का दावा, केजरीवाल की जिंदगी से खेल रही है भाजपा सरकार - BJP government is playing with kejriwal life : sanjay singh
arvind kejriwal : आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा और उसकी केंद्र सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जिंदगी से खेल रही है। उनका वजन जेल में रहने के दौरान 8.5 किलोग्राम कम हो गया है और रक्त में शर्करा का स्तर 50 मिलीग्राम/डीएल से नीचे 5 बार जा चुका है।
 
सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केजरीवाल की स्वास्थ्य स्थिति ऐसी है कि अगर उन्हें जल्द जेल से बाहर नहीं लाया गया और इलाज नहीं किया गया तो उनके साथ कोई भी गंभीर घटना घट सकती है।
 
उन्होंने कहा कि जब 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था, तब उनका वजन 70 किलोग्राम था, जो कम होकर 61.5 किलोग्राम रह गया है। उनका वजन लगातार घटने का कारण अज्ञात है, क्योंकि कोई जांच नहीं हुई है। वजन घटना किसी गंभीर बीमारी का संकेत है।
 
आप सांसद ने कहा कि केजरीवाल का परिवार, ‘आप’ और उनके शुभचिंतक जेल में उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चिंतित हैं। भाजपा और केंद्र की उसकी सरकार का मकसद उन्हें जेल में रखना और उनके जीवन से खेलना है। वे साजिश रच रहे हैं ताकि उन्हें कुछ गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़े।
 
सुप्रीम कोर्ट ने ईडी द्वारा दर्ज मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री को शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे दी थी। हालांकि, आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के कारण वह अभी भी जेल में हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा की जीत, अंतिम राउंड की काउंटिंग में कमलेश शाह ने पलटी बाजी