• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. arrest threat on arvind kejriwal in delhi excise policy case
Last Updated : बुधवार, 26 जून 2024 (09:30 IST)

केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, फिर हो सकते हैं गिरफ्तार

केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, फिर हो सकते हैं गिरफ्तार - arrest threat on arvind kejriwal in delhi excise policy case
arvind kejriwal news in hindi : आबकारी मामले में दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। सीबीआई आज केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट के समक्ष पेश करेगी। कहा जा रहा है कि पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। ALSO READ: अरविंद केजरीवाल से CBI ने तिहाड़ जेल में की पूछताछ, ट्रायल कोर्ट में करेगी पेश, AAP का आरोप- गिरफ्तारी की रची जा रही है साजिश
 
सीबीआई ने सोमवार को भी तिहाड़ जेल में केजरीवाल से पूछताछ की थी। उनका बयान दर्ज किया और अब बुधवार को ट्रायल कोर्ट में उनकी पेशी होगी।
 
इस बीच आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि CBI की टीम साजिश के तहत केजरीवाल को गिरफ्तार करेगी जिससे कि उन्हें जमानत न मिल सके। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने सीबीआई के साथ मिलकर यह साजिश रची है।
 
उन्होंने कहा कि पूरा देश भाजपा के जुलमों को देख रहा है। ऐसी परिस्थितियों में न्याय कैसे मिलेगा? लोग इसके खिलाफ खड़े होंगे।
 
अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च, 2024 को आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं।
 
निचली अदालत ने हाल ही में उन्हें जमानत दी थी जिस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी। इस मामले में भी आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होना है।
ये भी पढ़ें
टैक्स से गुस्साई भीड़ केन्या की संसद में घुसी, भारतीयों के लिए एडवाइजरी