• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bipin Rawat Army Pakistan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (18:02 IST)

चीन-पाक सीमाओं पर भारतीय सेना कर रही है बेहतर तरीके से काम : बिपिन रावत

चीन-पाक सीमाओं पर भारतीय सेना कर रही है बेहतर तरीके से काम : बिपिन रावत - Bipin Rawat Army Pakistan
नई दिल्ली। थलसेना प्रमुख बिपिन रावत ने गुरुवार को कहा कि सेना ने चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर स्थिति को बेहतर तरीके से संभाला है और चिंता की कोई बात नहीं है।
 
रावत ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति को और सुधारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति के लिए हम केवल समन्वयक हैं।
 
जनरल रावत ने कहा कि हमने उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर स्थिति बेहतर तरीके से संभाली है। उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। अफगानिस्तान में तालिबान से अमेरिका और रूस की बातचीत पर जनरल रावत ने कहा कि अफगानिस्तान में हमारे हित हैं। हम इससे अलग नहीं हो सकते।
 
उन्होंने कहा कि यही स्थिति जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं की जा सकती। राज्य में हमारी शर्तों पर ही बातचीत होगी। थल सेना प्रमुख ने कहा कि बातचीत और आतंक एक साथ नहीं चल सकता, यह जम्मू-कश्मीर पर भी लागू होता है। (भाषा)