• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan, Wasim Akram
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (10:06 IST)

पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में जीत की प्रशंसा की

पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में जीत की प्रशंसा की - Pakistan, Wasim Akram
कराची। महान खिलाड़ी वसीम अकरम सहित पाकिस्तान क्रिकेट जगत ने भारतीय टीम की प्रशंसा के पुल बांधे जो ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई।
 
 
खेल के महान तेज गेंदबाजों में से एक अकरम ने कहा कि विराट कोहली ने टीम की अच्छे ढंग से अगुवाई की और टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। अकरम ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, मुझे लगता है कि इस प्रदर्शन के लिए विराट कोहली काफी प्रशंसा के हकदार हैं और मुझे लगता है कि यह सफलता भारत में मजबूत घरेलू क्रिकेट ढांचे की बदौलत मिली है। 
 
मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनने के लिए भारत को बधाई दी थी। 
 
एक अन्य पूर्व कप्तान मोइन खान ने कहा कि एशिया की किसी भी टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में जीतना आसान काम नहीं है और भारत जीत के श्रेय का हकदार है। 
 
पूर्व सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान ने कहा, मैं पुजारा, कोहली, पंत और सीरीज में अन्य खिलाड़ियों के बल्लेबाजी प्रदर्शन से प्रभावित हूं क्योकि इससे उनके गेंदबाजों को बिना किसी दबाव के गेंदबाजी करने में मदद मिली। 
 
भारत की सीरीज में जीत ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तानी टीम दक्षिण अफ्रीका से बुरी तरह हार गई और हाल के समय में लचर प्रदर्शन से पूरा क्रिकेट ढांचा दबाव में है। 
 
इमरान ने क्रिकट और अन्य खेल मुद्दों पर चर्चा के लिए बुधवार को इस्लामाबाद में खेलों पर अपने विशेष कार्यदल की बैठक बुलाई है जिसके अध्यक्ष पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसन मनी है। (भाषा)