मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dean Elgar Captain of South Africa
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 जनवरी 2019 (20:39 IST)

पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान होंगे एल्गर

पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान होंगे एल्गर - Dean Elgar Captain of South Africa
जोहानबर्ग। सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार से वांडरर्स में शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को यह घोषणा की।
 
 
नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस को न्यूलैंड्स में दूसरे टेस्ट मैच में अपनी टीम की नौ विकेट से जीत के दौरान धीमी ओवर गति के लिए एक मैच के लिए निलंबित किया गया है और 31 वर्षीय एल्गर उनकी जगह कमान संभालेंगे। डु प्लेसिस की अगुवाई में पिछले 12 महीनों में दूसरी बार टीम की ओवर गति कम पाई गई। 
 
एल्गर दूसरी बार टीम की अगुवाई करेंगे। इससे पहले उन्होंने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में कमान संभाली थी, जब डुप्लेसिस अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट गए थे। 
 
दक्षिण अफ्रीका ने एल्गर के सलामी जोड़ीदार एडेन मार्कराम के चोटिल होने के कारण उनकी जगह पीटर मलान को स्टैंडबाय के रूप में टीम में शामिल किया है। मार्कराम को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। 
ये भी पढ़ें
पुरुष हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह बर्खास्त, जूनियर टीम का कोच बनने की पेशकश