यूट्यूबर मनीष कश्यप की 9 महीने बाद जमानत मंजूर, जानें क्यों गए थे जेल
Manish Kashyap news in hindi : यूट्यूबर मनीष कश्यप को 2 मामलों में पटना हाई कोर्ट से जमानत मिल गई। आर्थिक अपराध इकाई के 2 मामलों में उन्हें पहले से ही जमानत मिली हुई है।
बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ मनीष कश्यप यू-ट्यूब और फेसबुक पर काफी चर्चित हैं। तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो प्रसारित करने आरोप में यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया और फिर एक मामले में कोर्ट ने उनके घर की कुर्की के आदेश दिए। इसके बाद मनीष कश्यप ने शनिवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई के मुताबिक, मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हिंसा के बहुत सारे झूठे वीडियो बनाने और फेक इंटरव्यू करने का आरोप है। मनीष के खिलाफ तमिलनाडु पुलिस ने 6 और बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने 3 मामले दर्ज किए थे।
मनीष कश्यप पर एक गंभीर आरोप यह है कि उन्होंने पटना के बंगाली टोले में दो लोगों से घायल होने का नाटक कराया और वीडियो बनवाया। 6 मार्च को बनाए गए इस वीडियो में दोनों को तमिलनाडु में हिंसा का शिकार बताया गया।
मनीष कश्यप ने इसी महीने यानी 8 मार्च को इस वीडियो को अपने एक साथी के यू-ट्यूब से पोस्ट करवाया और फिर उसे खुद शेयर किया। इस वीडियो पर एक मोबाइल नंबर देकर मनीष ने दावा किया था कि ये लोग तमिलनाडु में हिंसा के शिकार हुए हैं।