• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Badruddin Ajmal controversial statement on PM Modi
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 अप्रैल 2019 (10:21 IST)

बदरुद्दीन अजमल का विवादास्पद बयान, पीएम मोदी का इस तरह उड़ाया मजाक

बदरुद्दीन अजमल का विवादास्पद बयान, पीएम मोदी का इस तरह उड़ाया मजाक - Badruddin Ajmal controversial statement on PM Modi
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में कई बार नेताओं की जुबान फिसल जाती है और वह विवादास्पद बयान दे देते हैं।

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के नेता बदरुद्दीन अजमल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाय वाले की छवि को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है।

बदरुद्दीन ने असम के चिरांग में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सारे विपक्षी दल मिलकर मोदी को देश से बाहर निकालेंगे और इसके बाद किसी कोने में मोदी चाय की दुकान चलाएंगे। साथ में पकौड़ भी बेचेंगे।
 
गौरतलब है कि बदरुद्दीन ने 12 साल पहले ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट बनाया था। असम के धुबरी से वह सांसद हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में बदरुद्दीन अजमल ने एआईयूडीएफ के टिकट से कांग्रेस प्रत्याशी वाजिद अली चौधरी को 2 लाख 29 हजार 730 मतों के बड़े अंतर से हराया था।