बजट से पहले महंगा हुआ विमान ईंधन, LPG की कीमत में दूसरी बार कटौती
होटलों तथा रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी (commercial LPG) (19 किलोग्राम) के दाम में 7 रुपए की प्रति सिलेंडर (per cylinder) की कटौती की गई। यह कटौती बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुरूप की गई है।
एटीएफ की कीमत 95,533.72 रुपए प्रति किलोलीटर हुई : सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 5,078.25 रुपए प्रति किलोलीटर या 5.6 प्रतिशत बढ़कर 95,533.72 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे पहले एटीएफ की कीमतों में 1 जनवरी 1.5 प्रतिशत की कटौती की गई थी, वहीं उससे पहले दाम में 1 नवंबर 2024 को 2,941.5 रुपए प्रति किलोलीटर (3.3 प्रतिशत) और 1 दिसंबर 2024 को 1,318.12 रुपए प्रति किलोलीटर (1.45 प्रतिशत ) की बढ़ोतरी की गई थी। मुंबई में एटीएफ की कीमत शनिवार को 84,511.93 रुपए प्रति किलोलीटर से बढ़कर 89,318.90 रुपए हो गई।
ALSO READ: भारत दे रहा EU को सबसे ज्यादा ईंधन, जानिए क्या है रूस से कनेक्शन
LPG की कीमत में दूसरी बार कटौती: इस बीच तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय राजधानी में वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत 7 रुपए घटाकर 1,797 रुपए प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर कर दी। वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत में लगातार 5 महीने की बढ़ोतरी के बाद यह दूसरी कटौती की गई है। 1 जनवरी 2024 को 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में 14.5 रुपए की कटौती की गई थी। एटीएफ और एलपीजी की कीमतें वैट सहित स्थानीय करों के आधार पर हर राज्य में अलग-अलग होती हैं। हालांकि घरेलू उपयोग में आने वाली रसोई गैस की कीमत 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 803 रुपए पर अपरिवर्तित बनी हुई है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। आम चुनाव से पहले मार्च के मध्य में कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta