शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Auction of gifts received by Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (23:52 IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की नीलामी

Narendra Modi
Auction of gifts received by Prime Minister : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए गए उपहारों और स्मृति चिह्नों की नीलामी के नवीनतम दौर में राम दरबार की प्रतिमा, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का मॉडल, कामधेनु और यरूशलम की स्मारिका लोकप्रिय वस्तुओं में शामिल हैं। यह नीलामी 2 अक्टूबर को शुरू हुई थी, जो 31 अक्टूबर को समाप्त होगी।
 
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह नीलामी 2 अक्टूबर को शुरू हुई थी, जो 31 अक्टूबर को समाप्त होगी। संस्कृति राज्यमंत्री लेखी ने यहां राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में ई-नीलामी में शामिल वस्तुओं की सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों से आगे आकर इस नीलामी में भाग लेने की अपील की।
 
मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि राम दरबार की प्रतिमा, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का मॉडल, कामधेनु और यरूशलम की स्मारिका लोकप्रिय वस्तुओं में शामिल हैं, जिनके प्रति निविदाकर्ताओं में आकर्षण है। संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, भगवान लक्ष्मी नारायण विट्ठल, देवी रूक्मिणी, अरणमूला कन्नडी, भगवान राम, सीता, लक्ष्मी और हनुमान की कांस्य प्रतिमा भी लोकप्रिय सामानों में शामिल हैं।
 
मोढेरा के सूर्य मंदिर, चितौड़गढ़ के विजय स्तंभ की प्रतिकृतियां, चंबा रूमाल, वाराणसी के घाट को दर्शाने वाली पेंटिंग उन 912 सामानों में शामिल हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री को मिले उपहारों और स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी के नवीनतम दौर में शामिल किया गया है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
क्या आपको चंद्रमा की उम्र पता है? आपकी सोच से कहीं ज्यादा है...