गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. amul milk price hike by 3 rs per litter
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023 (10:15 IST)

दूध पर महंगाई की मार, अमूल ने 3 रुपए लीटर बढ़ाए दाम

दूध पर महंगाई की मार, अमूल ने  3 रुपए लीटर बढ़ाए दाम - amul milk price hike by 3 rs per litter
अहमदाबाद। लोगों को उस समय महंगाई का झटका लगा जब गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव ने अमूल उत्पादों के दाम बढ़ गए। अमूल दूध के दाम में 3 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई। अमूल का दूध दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत कई शहरों में महंगा हुआ है। गुजरात में दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए।
 
इस संशोधन के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपए प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपए प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपए प्रति लीटर और अमूल ए-2 भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपए प्रति लीटर होगी।

 
अमूल की ओर से जो नई लिस्ट जारी की गई है उसमें अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 27 रुपये, अमूल ताजा एक लीटर की कीमत 54 रुपये, अमूल ताजा 2 लीटर की कीमत 108 रुपये अमूल ताजा 6 लीटर की कीमत 324 रुपये, अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत 33 रुपये, अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 66 रुपये हो गई है।
 

अमूल ने पिछले साल अक्तूबर में कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। कहा गया था कि कीमतों में यह वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है। 
ये भी पढ़ें
फिल्मकार के विश्वनाथ का निधन, ‘कला तपस्वी’ के नाम से थे मशहूर