मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. tata motors to hike commercial vehicle prices by up to 2 percent from january
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 दिसंबर 2022 (17:30 IST)

Tata ग्राहकों को देने वाली है बड़ा झटका, 2023 में बढ़ाएगी वाहनों की कीमतें

Tata ग्राहकों को देने वाली है बड़ा झटका, 2023 में बढ़ाएगी वाहनों की कीमतें - tata motors to hike commercial vehicle prices by up to 2 percent from january
Tata Motors Price Hike : टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देने की तैयारी में है। वाहन विनिर्माण की बढ़ती लागत के प्रभाव को दूर करने के लिए जनवरी से अपने वाणिज्यिक वाहनों के दामों मे 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने वाली है।

कंपनी के मुताबिक हालांकि कीमतों में वृद्धि अलग-अलग मॉडल और संस्करण के अनुसार भिन्न होगी, लेकिन यह कर्मिशियल की पूरी सीरीज पर यह वृद्धि लागू होगी। व्हीकल बनाने वाली कंपनी ने अपने एक बयान में बताया कि बढ़ी हुई लागत का ज्यादातर भार टाटा मोटर्स खुद पर ले रही है, लेकिन कुल लागत में तेजी से बढ़ोतरी हो जाने के कारण कंपनी को वाहनों की कीमतों में न्यूनतम वृद्धि करना पड़ रही है।

कंपनी ने पहले ऐलान किया था कि वह अगले महीने से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में वृद्धि करने पर विचार कर रही है ताकि अपने वाहनों को अप्रैल 2023 में लागू होने जा रहे सख्त उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप तैयार कर सके।

कैलेंडर ईयर 2023 में टाटा मोटर्स की कॉमर्शियल व्हीकल्स के कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने का यह पहला फैसला होगा। इससे पहले वाहन बनाने वाली कंपनी ने साल 2022 के जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर के महीने में कर्मिशियल व्हीकल्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी करने का फैसला कर चुकी है।
ये भी पढ़ें
तवांग में झड़प पर शशि थरूर बोले- सरकार ने बिना स्पष्टीकरण के बयान दिया, संसद में चर्चा होनी चाहिए