गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. milk rates increased by 6 rs per litter
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 नवंबर 2022 (08:38 IST)

दूध पर महंगाई की मार, जानिए कहां बढ़ गए 6 रुपए लीटर दाम

दूध पर महंगाई की मार, जानिए कहां बढ़ गए 6 रुपए लीटर दाम - milk rates increased by 6 rs per litter
तिरुवनंतपुरम। केरल की सबसे बड़ी डेयरी सहकारी मिल्मा ने अगले महीने से दूध की कीमत में 6 रुपए प्रति लीटर बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है। दूध की कीमतों में वृद्धि 1 दिसंबर से लागू होगी। 
 
केरल सहकारी दुग्ध विपणन संघ (KCMMF) के अध्यक्ष मणि ने कहा कि लागत में लगातार वृद्धि और डेयरी किसानों की आर्थिक कठिनाइयों को देखते हुए ऐसा करने का निर्णय किया गया है। मिल्मा ने इससे पहले 3 साल पूर्व 2019 में दूध की कीमतों में 4 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
 
इससे पहले मिल्मा ने विशेषज्ञों की एक समिति गठित की थी, जिसने पिछले सप्ताह अपनी सिफारिश में कहा था कि किसानों को प्रति लीटर 8.57 रुपए का घाटा हो रहा है। इसके बाद यह कदम उठाया गया है।
 
दूध के दाम में बढ़ाए गए 6 रुपए में से 5.025 रुपए किसानों को मिलेंगे। 2019 में भी दूध के दामों की गई बढ़ोतरी से प्राप्त अतिरिक्त राशि का 83.75 प्रतिशत (3.35 रुपए) किसानों को मिला था। 
Edited by : Nrapendra Gupta