गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Elon musk on twitter blue tick
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 नवंबर 2022 (11:54 IST)

ट्‍विटर का बड़ा फैसला, वैरिफाइड ब्लू टिक पर नहीं लगेंगे पैसे

ट्‍विटर का बड़ा फैसला, वैरिफाइड ब्लू टिक पर नहीं लगेंगे पैसे - Elon musk on twitter blue tick
न्यूयॉर्क। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कहा है कि सोशल मीडिया कंपनी सत्यापित बैज जिस 'ब्लू टिक' के नाम से जाना जाता है, उसे नए तरह से पेश करने की योजना को फिलहाल रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों को प्रमाणित करने के लिए अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
 
मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद कहा था कि ब्लू टिक आठ अमेरिकी डॉलर के मासिक शुल्क पर मिलेगा। यह सत्यापन बैज ट्विटर पर किसी उपयोगकर्ता या संगठन को प्रमाणित करता है।
 
मस्क ने ट्वीट किया, 'नकली खातों को रोकने में भरोसा कायम होने तक ब्लू टिक को नए तरह से पेश करने की योजना को रोका जा रहा है। शायद व्यक्तियों की तुलना में संगठनों के लिए अलग-अलग रंग का इस्तेमाल किया जाएगा।'
 
ब्लू टिक को लेकर उनकी शुरुआती योजना के बारे में यह चिंता जताई गई थी कि उपयोगकर्ता नकली खाते बना सकते हैं, और खुद को राजनीतिक नेताओं, सांसदों, समाचार संगठनों के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं और सत्यापित बैज खरीद सकते हैं। ऐसे में भ्रामक सूचना फैलने की आशंका पैदा हो जाएगी।
 
मस्क ने यह भी ट्वीट किया कि ट्विटर ने पिछले सप्ताह 16 लाख दैनिक एक्टिव युजर्स जोड़े, जो एक रिकॉर्ड है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि सभी उपदेशक दूसरे मंचों पर रहेंगे - कृपा करें, मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं।' इसके बाद उन्होंने लिखा, 'नमस्ते।'
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
जेल में रेपिस्ट ने की सत्येंद्र जैन की मसाज, भाजपा के निशाने पर केजरीवाल, सिसोदिया से माफी की मांग