रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Northern Railway slashes platform ticket prices
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 नवंबर 2022 (15:21 IST)

उत्तर रेलवे ने फिर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम घटाए, अब मात्र 10 रुपए ही चुकाने होंगे

उत्तर रेलवे ने फिर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम घटाए, अब मात्र 10 रुपए ही चुकाने होंगे - Northern Railway slashes platform ticket prices
नई दिल्ली। उत्तर रेलवे ने एक बार फिर से प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) की कीमतें घटा दी हैं और अब आपको पहले की ही तरह प्लेटफॉर्म टिकट के लिए मात्र 10 रुपए ही चुकाने होंगे। उत्तर रेलवे की वरिष्ठ डीसीएम रेखा शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि यूपी के कुल 14 रेलवे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की दरें घटाकर 10 रुपए कर दी गई हैं।
 
उन्होंने बताया कि दिवाली और छठ पूजा के कारण कीमतें बढ़ाकर 50 रुपए कर दी गई थीं जिसे अब कम कर दिया गया है। त्योहारों के दौरान यूपी के कई रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म के टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। वहीं त्योहारों के बाद एक बार फिर से कीमत में कटौती कर दी गई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मैसूर में तेंदुए की दहशत, वायरल हुआ हमले का वीडियो