रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amitabh Bachchan, Health Tests, Jodhpur
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 मार्च 2018 (19:37 IST)

अमिताभ बच्चन को आराम करने की सलाह

अमिताभ बच्चन को आराम करने की सलाह - Amitabh Bachchan, Health Tests, Jodhpur
जयपुर। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की चिकित्सकीय टीम ने उनके स्वास्थ्य को ठीक बताया है, लेकिन उन्हें आराम करने की सलाह दी है। मुम्बई से विशेष विमान से मंगलवार को अपरान्ह जोधपुर पहुंची बच्चन की चिकित्सकीय टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आराम करने की सलाह दी है।


जोधपुर के संभागीय आयुक्त रतन लाहौटी ने बताया कि बच्चन के दाएं कंधे में दर्द था, जो अब ठीक है ओर उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। उन्होंने बताया कि उनकी चिकित्सकीय टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें बिलकुल ठीक बताया है।

उन्होंने बताया कि चूंकि बच्चन की स्वास्थ्य टीम पूरी तरह से उनके स्वास्थ्य की देखभाल कर रही है, अत: प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इसके बावजूद यदि बच्चन या उनकी चिकित्सकीय टीम की ओर से कोई सुविधा चाही गई तो प्रशासन आवश्यकतानुसार सहायता सुलभ कराएगा।

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के अस्वस्थ होने और चिकित्सकों की टीम के जोधपुर आने की जानकारी से उनके समर्थकों में हड़कंप मच गया और लोग उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए चिंतित थे।

बच्चन यहां फिल्म अभिनेता और निर्माता आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान की शूटिंग करने काफी दिनों से जोधपुर आए हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कल रात तीन बजे तक मेहरानगढ़ और रॉक गार्डन पर फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लिया और उन पर युद्ध के दृश्य फिल्माए गए।

उन्होंने आज सवेरे पांच बजे अपने ब्लॉग पर जानकारी दी कि उनकी चिकित्सकों की टीम जोधपुर आ रही है। जो उन्हें फिर से तरोताजा कर देंगे। इसके बाद से अफवाह फैल गई कि वे बीमार हैं और मुम्बई से उन्हें लेने के लिए विशेष विमान आ रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंडिगो और गोएयर की 65 उड़ानें रद्द