मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Karan Johar, Holi, Sridevi, Amitabh Bachchan
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (10:57 IST)

इस 'हीरो' के कारण होली नहीं खेलते करण जौहर

करण जौहर
हर त्योहार या ओकेज़न पर पार्टी और बैश करने वाले करण जौहर की एक आश्चर्यजनक बात पता चली है। वे होली का त्योहार नहीं मनाते हैं। है ना आश्चर्य की बात। दरअसल इसका खुलासा भी उन्होंने ही किया है। करण जौहर ने खुलासा किया है कि वे होली के त्योहार पर क्यों रंगों से खेलना पसंद नहीं करते हैं। 
 
स्टार प्लस के रियलिटी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' में उन्होंने बताया वे होली खेलना पसंद नहीं करते और उन्हें रंगों से डर भी लगता है और इसका जिम्मेदार वे अभिषेक बच्चन को मानते हैं। 


 
करण ने बताया कि मुझे अच्छी तरह याद है कि मैं 10 साल की उम्र में अमित जी के घर पर होली खेलने गया था। मैंने उन्हें बताया कि मुझे होली पसंद नहीं है। तभी अभिषेक बच्चन अपने कमरे से बाहर आए, उन्होंने करण को उठाया और रंग भरे पानी के पूल में फेंक दिया। इसलिए भी वे होली से डरते हैं। और इसके बाद उन्होंने आज तक होली नहीं खेली। 
 
एक अन्य घटना बताते हुए करण ने कहा कि जब मैं छह या सात साल का था तो होली पर मेरी कॉलोनी के बच्चे मेरे ऊपर सिल्वर रंग डालने के लिए मेरे पीछे भाग रहे थे। खुद को बचाने की कोशिश करते हुए मैं गिर गया और मुझे चोट लग गई। इसके बाद उन बच्चों से मेरी लड़ाई हो गई। इसके बाद से मुझे होली नहीं पसंद आती थी। 
ये भी पढ़ें
टल गई सलमान खान और ऐश्वर्या राय की टक्कर