रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Indigo, GoAir, DGCS
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 मार्च 2018 (19:46 IST)

इंडिगो और गोएयर की 65 उड़ानें रद्द

इंडिगो और गोएयर की 65 उड़ानें रद्द - Indigo, GoAir, DGCS
नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीएस) के खास श्रृंखला के इंजन वाले निओ विमानों की ग्राउंडिंग के आदेश के बाद मंगलवार को इंडिगो तथा गोएयर की 65 से ज्यादा उड़ानें रद्द रहीं। महानिदेशालय ने सोमवार को प्रैट एंड ह्विटनी के पीडब्ल्यू 1100 इंजनों के बारे में नए दिशा-निर्देश जारी किए थे।


इसमें सीरीयल नंबर 450 से ऊपर के इंजन वाले विमानों को तत्काल प्रभाव से ग्राउंड कर दिया गया था। इन इंजनों के उड़ान के दौरान हवा में बंद होने की शिकायत आ रही थी। इसके मद्देनजर पिछले महीने ऐसे विमानों को ग्रांउड किया गया था, जिनमें दोनों इंजन प्रभावित सीरियल नंबर वाले हैं।

इसके बाद से इंडिगो के दो विमानों और गोएयर के एक विमान में प्रभावित सीरीयल नंबर वाले इंजन के हवा में बंद होने की घटना हो चुकी है। इसी के मद्देनजर इन इंजनों पर पूर्ण प्रतिबंध का फैसला किया गया है। देश में इन्हीं दो कंपनियों के विमानों में प्रभावित श्रृंखला वाले इंजन हैं।

डिगो के दो प्रभावित इंजन वाले तीन विमान पहले आदेश के बाद से ही ग्राउंडेड हैं। नए आदेश के बाद उसके आठ और विमान उड़ान नहीं भर पाएंगे। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, आज उसकी 48 उड़ानें रद्द हुई हैं। हालांकि उसने यह नहीं बताया है कि इसमें कितनी उड़ानें प्रभावित इंजन के कारण रद्द हुई हैं। इस संबंध में बार-बार पूछे जाने के बावजूद कंपनी के प्रवक्ता ने कोई उत्तर नहीं दिया।

एयरलाइन ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसने कुछ उड़ानें इस वजह से रद्द की हैं। यात्रियों को दूसरी उड़ान चुनने या पूरे रिफंड के साथ टिकट रद्द कराने का विकल्प दिया गया है। गोएयर के तीन विमान नए आदेश के कारण ग्राउंडेड हैं। एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि इस कारण उसकी 18 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में 2 दिन में 4 किसानों ने की खुदकुशी