गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Indigo Airbus
Written By
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 5 मार्च 2018 (11:45 IST)

इंजन में खामी की वजह से उड़ान नहीं भर पाई इंडिगो की एयरबस

इंजन में खामी की वजह से उड़ान नहीं भर पाई इंडिगो की एयरबस - Indigo Airbus
मुंबई। इंडिगो के एक एयरबस ए-320 नियो विमान के एक इंजन में ऑइल चिप का पता चलने के बाद नई दिल्ली जाने वाली यह उड़ान रवाना नहीं हो पाई। सूत्र ने यह जानकारी दी।
 
सूत्रों के अनुसार इंडिगो ने बाद में एक अन्य विमान से यात्रियों को रवाना किया और इस प्रक्रिया में यात्रियों को 4 घंटे से ज्यादा का विलंब हुआ। इस घटना के संबंध में संपर्क करने पर इंडिगो ने कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया। पिछले सप्ताह भी इंडिगो के ए-320 नियो विमान के एक इंजन ने हवा में ही काम करना बंद कर दिया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्मृति ईरानी का फिल्म उद्योग के लिए एक शीर्ष निकाय बनाने का वादा