रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. top search engine
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (11:39 IST)

गूगल के अलावा जहां और भी हैं...

गूगल के अलावा जहां और भी हैं...| top search engine
जब भी इंटरनेट पर कुछ सर्च करना हो तो ज्यादातर लोग गूगल की शरण में जाते हैं। लेकिन इसके अलावा और भी बहुत सारे सर्च इंजन हैं, चलिए जानते हैं।
 
गूगल
गूगल को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। दुनिया भर में इंटरनेट सर्च के 64 फीसदी नतीजे लोग गूगल से ही हासिल करते हैं। मोबाइल और टैबलेट सर्च में गूगल 89 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सब पर भारी है।
 
बिंग
गूगल को टक्कर देने के लिए माइक्रोसॉ़फ्ट ने बिंग को उतारा। लेकिन बाजार हिस्सेदारी में गूगल और उसके बीच 43 फीसदी का फासला है। तमाम कोशिशों के बावजूद माइक्रोसॉफ्ट लोगों को यकीन नहीं दिला पाया कि बिंग गूगल से बेहतर है।
 
याहू
याहू अब भी एक लोकप्रिय ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है। लेकिन इंटरनेट सर्च के मामले में उसे तीसरे नंबर से ही संतोष करना पड़ता है। हालांकि अक्टूबर 2011 से उसे बिंग की मदद भी मिल रही है।
 
आस्क.कॉम
लगभग तीन प्रतिशत लोग अपने सवाल आस्क.कॉम से पूछते हैं। यह सर्च इंजन सवाल-जवाब वाले फॉर्मेट पर आधारित है, जहां जवाब अन्य यूजर देते हैं। जनरल सर्च का विकल्प भी इसमें होता है, लेकिन रिजल्ट उतने अच्छे नहीं मिलते।
 
एओएल.कॉम
एओएल भी दुनिया के टॉप 10 सर्च इंजनों में शामिल है। हालांकि उसका मार्केट शेयर एक प्रतिशत से भी कम है। हालांकि अमेरिका ऑनलाइन यानि एलओएल के नेटवर्क में हफिंगटनपोस्ट.कॉम और टेकक्रंच.कॉम जैसी वेबसाइटें शामिल हैं।
 
बाइदु
बाइदु को 2000 में शुरू किया गया और यह चीन में सबसे ज्यादा चलने वाले सर्च इंजन है। हर महीने इसके जरिए अरबों सवालों के जवाब सर्च किए जाते हैं। वैसे चीन में इंटरनेट पर कई तरह की बंदिशें हैं।
 
वोल्फ्रामअल्फा
वोल्फ्रामअल्फा एक अलग तरह का सर्च इंजन है। इसे असल में कंप्यूटर नॉलेज इंजन कहा जाता है जो आपको बहुत सारे विषयों पर जानकारी और डाटा दे सकता है। यह गणनाएं भी कर सकता है।
 
डकडकगो
इस सर्च इंजन के बहुत फायदे हैं। मसलन यह यूजर्स को ट्रैक नहीं करता। यह पूरी तरह विज्ञापन से नहीं भरा है और इसमें कई अच्छे फीचर हैं। फिर भी यह ज्यादा लोकप्रिय नहीं है।
 
इंटरनेट आर्काइव
archive.org एक इंटरनेट आर्काइव सर्च इंजन है। इसके जरिए आप पता लगा सकते हैं कि कोई वेबसाइट 1996 के बाद से कैसे बदली है। किसी डोमेन के इतिहास में अगर आपकी दिलचस्पी है, तो ये आपके बहुत काम आ सकता है।
 
यांडेक्स.आरयू
एलेक्सा का कहना है कि यांडेक्स दुनिया की 30 सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक है। रूस में यह चौथी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली वेबसाइट है। रूस में 65 प्रतिशत सर्च मार्केट पर इसी का कब्जा है।
ये भी पढ़ें
अब कम हो रहा है फेसबुक का इस्तेमाल