गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Train accident in Shamli
Written By
Last Updated :शामली , शनिवार, 13 जनवरी 2018 (10:03 IST)

शामली में रेल हादसा, पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

शामली में रेल हादसा, पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा - Train accident in Shamli
शामली। उत्तर प्रदेश में शामली के रेलवे स्टेशन पर शामली से दिल्ली जा रही एक पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया जिससे अफरा-तफरी मच गई।
 
रेलवे सूत्रों के अनुसार रात करीब डेढ़ बजे दिल्ली से शामली पैसेंजर ट्रेन 54058 स्टेशन पर पहुंची। यही ट्रेन वापस शामली से दिल्ली भेजने के लिए शटिंग के दौरान इंजन पटरी से उतर गया। ट्रेन को करीब एक घंटे बाद दूसरा इंजन लगाकर दिल्ली रवाना कर दिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि हादसे के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पटरी से उतरे इंजन को क्रेन की मदद से उठाकर लाइन पर चढ़ा दिया है। दिल्ली-सहारनपुर लाइन यातायात सूचारू रुप से चल रहा है। हादसे की जांच कराई जा रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राघौगढ़ में तनाव, निषेधाज्ञा लागू