बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. attack on Nitish Kumar convoy
Written By
Last Modified: बक्सर , शुक्रवार, 12 जनवरी 2018 (14:58 IST)

नीतीश कुमार के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे

Nitish Kumar
बक्सर। बक्सर जिले के नंदन गांव में विकास समीक्षा यात्रा के लिए पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। नीतीश को किसी तरह वहां से सुरक्षित निकाला गया।
 
बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला कर दिया और जमकर पत्थरबाजी की, जिससे काफिले में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। मुख्यमंत्री के काफिले पर अचानक हुए इस हमले से भगदड़ की स्थिति मच गई।
 
घटना के बाद सीएम नीतीश कुमार गांव से सुरक्षित निकालकर वहां से दो किलोमीटर दूर एक फॉर्म पर ले जाया गया है जहां उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया।
ये भी पढ़ें
प्रत्यर्पण मामले में विजय माल्या को जमानत